Top 10 motivational whatsapp status Thought of life

Thought of life


कौन समझाए उन्हें इतनी जलन ठीक नहीं,
जो ये कहते हैं मेरा चाल-चलन ठीक नहीं।

जलो वहा, जहाँ उजाले की जरूरत हो,
उजालो में चिरागों की तपन ठीक नहीं।

झूठ को सच में बदलना भी हुनर.      
अपने ऐबों को छुपाने का ये फन ठीक नहीं।

उनकी नीयत में ख़लल है तो घर से ना निकलें,
तेज़ बारिश में ये मिट्टी का बदन ठीक नहीं।

शौक़ से छोड़ के जाएँ ये चमन वो पंछी,
जिनको लगता है ये अपना वतन ठीक नहीं।

हर गली चुप सी रहे, और रहें सन्नाटे,
मेरे इस मुल्क में ऐसा भी अमन ठीक नहीं।

जो लिबासों को बदलने का शौक़ रखते थे,
आखरी वक़्त ना कह पाए क़फ़न ठीक नहीं।।

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है
फिर चाहे वो इंसान
कितना भी कमजोर क्यो न हो!

Comments

Popular posts from this blog

एलोरा के कैलाश मंदिल को किसने और कब बनबाया काहा इस्तित है ?

नमिता शर्मा Success Story Of IAS Namita Sharma

सोमनाथ मंदिल कहा है और इसका इतिहास क्या है ?